लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 31 -- लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर शुक्रवार की सुबह शहर में पदयात्रा निकाली जाएगी। सुबह सात बजे से कलक्ट्रेट परिसर से शुरू होकर यह पदयात्रा निर्धारित रूट से होते हुए विलोबी मैदान पहुंचेगी। मुख्य अतिथि कारागार मंत्री सुरेश राही रहेंगे। इसके अलावा विधायक व जिला स्तरीय अधिकारी भी पदयात्रा में शामिल होंगे। पदयात्रा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पदयात्रा की व्यवस्था की जिम्मेदारी 10 विभागों के जिला स्तरीय अफसरों को लगाया गया है। लोक निर्माण विभाग को पदयात्रा मार्ग की सड़कों को दुरुस्त करने, डीआरडीए के परियोजना निदेशक को पदयात्रा का प्रोटोकाल व जलपान की व्यवस्था सौंपी गई। नगर पालिका ईओ को मार्ग की साफ-सफाई, चूना, मोबाइल शौचालय आदि की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए गए। सीएमओ को मेडिकल टीम, एबुलेंस की व्...