हाथरस, जून 27 -- हाथरस। भगवान श्री जगन्नाथ गुरुवार को ज्वर रोग से स्वास्थ्य हो गए। इसी क्रम में शुक्रवाार को भगवान की रथयात्रा निकाली जाएगी। भगवान श्री जगन्नाथ अपनी भगिनी सुभद्रा एवं भाई बलभद्र रथ में सवार होकर शहर में भ्रमण करेंगे। शाम चार बजे जगन्नाथ धाम जैन गली से पालकी मे बिराजमान हो कर गुड़हाई बाजार स्थित श्री दाऊजी महाराज मंदिर पहुंचेगें। शाम छह बजे बजे से श्री हरिनाम संकीर्तन के साथ नगर भ्रमण करेंगे। रथ यात्रा शहर के पसरटा बाजार, मोती बाजार, लोहट बाजार, रुई मंडी, नाजिहाई बाजार, घंटाघर, रामलीला ग्राउंड, कमला बाजार सासनी गेट चौराहा होते हुए दाऊजी मंदिर पहुंचेगी। जैन गली मंदिर पर पहुंचने पर रथयात्रा संपन्न होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...