मैनपुरी, जून 18 -- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को जनपद में मनाया जाएगा। पतंजलि योग समिति, महिला पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, युवा भारत और किसान पंचायत ने योग दिवस को भव्यता के साथ मनाने की तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस बार एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य की थीम पर योग दिवस मनाया जाएगा। बुधवार को नगर के देवी रोड स्थित भारत स्वाभिमान ट्रस्ट कार्यालय पर आयोजित वार्ता के दौरान जिला प्रभारी डा. चंद्रमोहन सक्सेना ने तैयारियों की जानकारी दी। जिला प्रभारी ने बताया कि 21 जून को विश्व योग दिवस पर जिला प्रशासन के सहयोग से श्रीदेवी मेला पंडाल में वृहद योग शिविर लगेगा। जिसकी तैयारियां की गई हैं। इससे पहले पिछले एक माह से शहर के विभिन्न स्थानों सहित तहसील, ब्लाक क्षेत्र में एक दिवसीय, दो दिवसीय, तीन दिवसीय योग शिविरों का आयोजन किया गया। इन स्थानों...