समस्तीपुर, अप्रैल 8 -- समस्तीपुर। शहर में आज निकलने वाले रामनवमी शोभा यात्रा जुलूस को लेकर यातायात पुलिस ने कई मार्ग पर रूट परिवर्तन किया है। यातायात थानाध्यक्ष सुनील कांत ने इसको लेकर निर्देश जारी किया है। श्रद्धालुओं की सुविधा एवं यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन व नियंत्रण को लेकर शहर में अग्निशमन, एम्बुलेंस, न्यायिक कार्य से जुड़े वाहनो को छोड़कर अन्य सभी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। धर्मपुर चौक से चकनूर-लक्ष्मी नारायण मंदिर, पंजाबी कॉलोनी के तरफ जाने वाले वाहन, दुधपुरा चौक से भोला टॉकिज तक जाने वाले वाहन, बस स्टैण्ड से भोला टॉकिज तक जाने वाले वाहन, महादेव चौक अर्जुन स्वीट्स से केई इंटर कॉलेज काशीपुर रोड होते हुए लखना चौक तक सुबह 11 बजे से 1 बजे तक सभी प्रकार के तीन चक्का, चार चक्का, व्यवसायिक वाहन के परिचालन हेतु वैकल्पिक मार्ग का प्र...