पटना, अक्टूबर 11 -- बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में सीट शेयरिंग फॉर्मूला के ऐलान की उलटी गिनती चल रही है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पहले कहा था कि शनिवार शाम तक सीट बंटवारा घोषित हो जाएगा। अब वह कह रहे हैं कि आज शाम नहीं तो कल (रविवार) सुबह 10-11 बजे तक ऐलान हो जाएगा। उन्होंने कहा कि एनडीए के सभी नेता मिलकर साथ बैठेंगे और फिर मिलकर सीट बंटवारे का ऐलान करेंगे। बिहार भाजपा अध्यक्ष शनिवार को पार्टी मुख्यालय में बिहार चुनाव को लेकर होने वाली उच्चस्तरीय बैठक में शामिल होने दिल्ली पहुंचे। यहां मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि पटना में भाजपा चुनाव समिति की तीन दिन लगातार बैठक हुई। उसमें पार्टी की सभी सीटिंग सीटें और 2020 में हारी हुई सीटों पर उम्मीदवारों के पैनल बनाए। इस पैनल पर दिल्ली में आज दिनभर...