कानपुर, अक्टूबर 30 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। कैंट में पनचक्की चौराहे को सर्किट हाउस रोड से जोड़ने के लिए बनाया गया जयपुरिया क्रॉसिंग पर रेलवे ओवरब्रिज को उद् घाटन शुक्रवार को नहीं होगा। गुरुवार को घंटों तक हुई बारिश की वजह से फिनिशिंग का काम प्रभावित हुआ। इस वजह से काम रोक दिया गया। सांसद रमेश अवस्थी ने 31 अक्तूबर को प्रस्तावित उद् घाटन कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। मौसम ठीक होने के बाद उद् घाटन किया जाएगा। उम्मीद है कि तीन से पांच नवंबर इसका उद् घाटन होगा। इस पुल को दो वर्षों में बनकर तैयार होना था लेकिन काम प्रभावित होने पर डेडलाइन बार-बार बढ़ाई गई। अप्रैल 2022 से शुरू हुआ पुल निर्माण का काम साढ़े तीन साल बाद पूरा हो सका है। एक लाख वाहनों की आवाजाही होगी आसान जयपुरिया पुल के बनने से रोजाना करीब एक लाख वाहनों की आवाजाही होगी। जयपुर...