रिषिकेष, अक्टूबर 24 -- तीर्थनगरी में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी लोक आस्था का महापर्व छठ धूमधाम से मनाया जाएगा। सूर्योपासना का चार दिवसीय महापर्व छठ 25 अक्तूबर से नहाय-खाय के साथ आरंभ होगा। 26 अक्तूबर को व्रती खरना का व्रत रखेंगे। 27 अक्तूबर को अस्तांचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया जाएगा और 28 को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ पर्व संपन्न होगा। शुक्रवार को शहरवासी दिनभर छठपूजा की तैयारियों में जुटे रहे। तीर्थनगरी ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्रों में बिहार और पूर्वांचल समुदाय के लोग बड़ी संख्या में निवास करते हैं। जिसकी वजह से पिछले कई सालों से क्षेत्र में लोकआस्था का छठ महापर्व धूमधाम से यहां मनाया जाता है। ऋषिकेश, डोईवाला, स्वर्गाश्रम, मुनिकीरेती तमाम क्षेत्रों में छठ पर्व को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है। सभी जगहों पर प्रशासन...