जमुई, अक्टूबर 24 -- झाझा । निज संवाददाता छठ के परवैतिनों के लिए आज नहाय-खाय का दिन है। शनिवार को कद्दू-भात के रूप में नहाय-खाय की रश्म के साथ ही चार दिवसीय छठ महापर्व का श्री गणेश हो जाएगा। जबकि रविवार की शाम खरना के पवित्र-पावन प्रसाद के बाद फिर परवैतिनों के लगातार 36 घंटे निर्जला उपवास की कठिन साधना शुरू हो जाएगी। यह उपवास मंगलवार के तड़के उदयाचल गामी सूर्यदेव को अर्ध्यदान के साथ चार दिवसीय महापर्व के पारण के उपरांत ही टूटेगा। उसके पूर्व सोमवार की शाम अस्ताचल गामी सूर्य नारायण को अर्ध्यदान किया जाएगा। नहाय-खाय की परंपरा के मद्देनजर शनिवार को अहले सुबह से ही शहर व ग्रामीण हलकों के तमाम परवैतिन अपने नजदीकी छठ घाटों का रूख कर वहां न केवल स्नान-ध्यान करेंगे,अपितु कद्दू-भात बनाने के इस्तेमाल में आने वाले बर्त्तनों को भी नदी में ही धो-मांजकर घ...