गोड्डा, अक्टूबर 25 -- गोड्डा। आस्था, नियम और निष्ठा का प्रतीक चार दिवसीय छठ महापर्व आज नहाय खाय के साथ शुरू हो रहा है। व्रत की शुरुआत कद्दू भात के प्रसाद से की जाएगी। जो सदियों पुरानी परंपरा है। गोड्डा व आसपास के इलाकों में पूरे श्रद्धा और आस्था के साथ महापर्व मनाया जाता है। शनिवार को व्रतियों के घरों में कद्दू भात का प्रसाद बनाया जाएगा। इसे ग्रहण करने के साथ ही छठ व्रत आरंभ हो जाएगा। रविवार को खरना के अवसर पर व्रती गुड़ की खीर और पूड़ी का मीठा प्रसाद बनाकर ग्रहण करेंगे। इसके बाद 36 घंटे का निर्जला उपवास प्रारंभ होगा, जो मंगलवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न होगा। इधर गोड्डा बाजार में शुक्रवार को छठ सामग्री की खरीदारी दूर दराज से लोग पहुंचे। कद्दू 20 से 100 रुपये प्रति पीस तक बिके। वहीं नारियल, सूप, डाला, फल और अन्य पूजन ...