आरा, दिसम्बर 27 -- -32 साल बाद लौटेंगे नवोदयन, गुरु-शिष्य परंपरा और दोस्ती के अटूट बंधन का दिखेगा नजारा जगदीशपुर, निज संवाददाता वक्त के पहिए ने करवट बदली है और यादों का कारवां एक बार फिर उसी मिट्टी की ओर मुड़ चला है, जहां कभी सपनों ने उड़ान भरी थी। पी एमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय भोजपुर के प्रांगण में रविवार को 1993 बैच के पूर्व छात्रों का भव्य समागम है। प्रचार्य पीसी राय ने देते हुए कहा कि यह आयोजन महज मिलन समारोह नहीं, बल्कि विद्यालय की गौरवशाली विरासत और भविष्य के बीच सेतु बनेगा। इस एलयूमिनाई मीट में देश के विभिन्न उच्च पदों पर आसीन 1993 बैच के पूर्व छात्र जुटेंगे। वे न केवल अपने पुराने सहपाठियों और गुरुजनों से गले मिलेंगे, बल्कि विद्यालय के वर्तमान छात्र-छात्राओं के साथ सफलता के सीक्रेट मंत्र भी साझा करेंगे। विद्यालय परिसर में सुबह से ...