सिद्धार्थ, नवम्बर 5 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। कार्तिक पूर्णमा के अवसर पर बुधवार को जिले के नदी घाटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाएंगे। कई जगहों पर मेला भी लगेगा। इसको लेकर नदी घाटों व मेला स्थल पर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है। डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने सभी एसडीएम व सीओ को क्षेत्र में भ्रमणशील रह कर स्नान घाट, मेला स्थल व मंदिरों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहें। डीएम ने जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए, अधिकारियों, तहसीलदार, बीडीओ की भी ड्यूटी लगा दी है। डीएम ने सभी को अपने-अपने क्षेत्र में रहकर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाएं रखने का निर्देश दिया है। जोगिया क्षेत्र के ककरही घाट, भारतभारी शिव मंदिर परिसर के तालाब सहित अन्य जगहों पर बुधवार भोर से ही कार्तिक पू...