बक्सर, मई 25 -- बक्सर, हमारे संवाददाता। एनडीए के वरिष्ठ नेताओं का आगमन सोमवार को नगर भवन में रहा है। यह पार्टी के कार्यकर्ताओं साथ-साथ आमजनता को संबोधित करेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश भुवन ने बताया कि जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल व अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री जनक राम आ रहे है। बताया कि ऑपरेशन सिन्दूर के अपार सफलता के बाद सूबे की धरती शाहाबाद के बिक्रमगंज में आगामी 30 मई को पहली बार पधार रहे। पीएम मोदी के सभा के सफलता के लिए तथा आम जन अधिक से अधिक संख्या में बिक्रमगंज पहुंचे की अपील करेंगे। अपने प्रिय नेता के विचार और नीतियों को सुनने के लिए, कार्यकर्ता और जनमानस को आह्वान करेंगे। ताकि इस सभा को सफल बनाया जा सके। कहा कि पूरा भारत पी...