बरेली, अगस्त 25 -- नगर निगम की सामान्य बोर्ड की बैठक आज आयोजित की जाएगी। जिसमें शहर के विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी। बैठक में सड़क, नाली, पार्क और अन्य आधारभूत ढांचे के निर्माण से संबंधित परियोजनाओं को मंजूरी दी जाएगी। जिससे शहर में विकास कार्यों को नई गति मिल सकेगी। नगर निगम प्रशासन ने कई विकास प्रस्ताव बैठक के एजेंडे में शामिल किए हैं, जिनमें कई लंबे समय से लंबित हैं। इन प्रस्तावों में शहर के अलग-अलग वार्डों में सड़क मरम्मत, सीवरेज व्यवस्था सुधार, स्ट्रीट लाइट लगवाने और पार्कों के निर्माण उनके सौन्दर्यीकरण से लेकर डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन से लेकर जल निकासी, पेयजल आपूर्ति जैसे काम शामिल हैं। नगरायुक्त संजीव कुमार मौर्य ने बताया नगर निगम बोर्ड की सामान्य बैठक होने जा रही है। इसको लेकर सभी सदस्यों को एजेंडा भेज...