मुजफ्फरपुर, नवम्बर 13 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना को लेकर शुक्रवार को नगर निगम क्षेत्र सहित बोचहां और मुशहरी प्रखंडों के सभी सरकारी एवं निजी स्कूल व कोचिंग बंद रहेंगे। इन संस्थानों में सभी शैक्षणिक गतिविधियां स्थगित रहेंगी। इस संबंध में डीएम सुब्रत कुमार सेन ने गुरुवार को आदेश जारी किया है। डीएम ने बताया कि 14 नवंबर को अहियापुर बाजार समिति परिसर में विधानसभा चुनाव की मतगणना का कार्य होगा। मतगणना केंद्र के आसपास बड़ी संख्या में वाहनों के आने-जाने के कारण शहर के प्रमुख मार्गों पर यातायात नियंत्रण आवश्यक है। इससे विद्यालय की बसों एवं कोचिंग संस्थानों के वाहनों के परिचालन में कठिनाई की संभावना है। ऐसे में इन निर्धारित जगहों के सभी स्कूल बंद रहेंगे, ताकि बच्चों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो। डीएम ने डीईओ व ए...