सहरसा, सितम्बर 6 -- सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत कानू टोला स्थित राजदेवी विवाह भवन में इस वर्ष पहली बार श्री श्री 108 बाबा गणिनाथ गोविन्द का भव्य प्रथम पूजनोत्सव आज श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ आयोजित किया जा रहा है। इस ऐतिहासिक आयोजन का उद्घाटन बिहार सरकार के मद्य निषेध एवं उत्पाद मंत्री रत्नेश सदा करेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा गणिनाथ गोविन्द की पूजा-अर्चना से होगी, जबकि समापन विशाल भंडारा वितरण के साथ किया जाएगा। आयोजन समिति ने बताया कि इस पावन अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। पूजनोत्सव में भक्ति संगीत की विशेष प्रस्तुति होगी। प्रसिद्ध गायक शुभम भास्कर और लोकप्रिय लोकगायिका गुड़िया रानी अपने मधुर स्वरों से भक्तिमय वातावरण तैयार करेंगे। समिति का कहना है कि कलाकारो...