बगहा, दिसम्बर 4 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार द्वारा जिला प्रशासन पश्चिम चम्पारण के तत्वाधान में पांच दिसंबर को जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया जायेगा।उत्सव बेतिया शहर अवस्थित बड़ा रमना स्थित गांधी सभागार में सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जिले के नवोदित उभरते हुए और छिपी हुई प्रतिभाओं को एक ही मंच पर पहचान दिलाना है।वरीय उप समाहर्ता-सह-जिला सामान्य शाखा प्रभारी पदाधिकारी नगमा तबस्सुम ने बताया कि 5 दिसंबर को गांधी सभागार में होने वाला यह भव्य युवा उत्सव जिले में कला, संस्कृति और युवा ऊर्जा का विशेष संगम बनेगा। युवा उत्सव में समूह लोकगीत समूह लोकनृत्य कहानी लेखन कविता, चित्रकला और वक्तृता समेत विभिन्न विधाओं में प्रतियोगिताएं होंगी। उन्होंने बताया कि प्रतिभागियों को अपने वाद्य यंत्र...