अंबेडकर नगर, सितम्बर 16 -- अम्बेडकरनगर। भगवान विश्वकर्मा की जयंती को लेकर पूरे जनपद में तैयारी पूरी कर ली गई है। बुधवार को श्रद्धा और उल्लास के साथ भगवान विश्वकर्मा का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। जगह-जगह पूजा-अर्चन के साथ ही भंडारे का दौर चलेगा। विश्वकर्मा पूजा को लेकर जिले में उल्लास का माहौल है। नगर के पीडब्ल्यूडी कार्यालय परिसर में राजकीय वाहन चालक संघ के संरक्षक प्रमोद सिंह के देखरेख में बुधवार को भगवान विश्वकर्मा के मंदिर में विशेष पूजन के साथ ही हवन होगा। अध्यक्ष कमला प्रसाद ने बताया कि पूजन से जुड़ी सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। इसके अलावा विद्युत कार्यालय, बस स्टेशन समेत कारखानों, वर्कशॉप, ऑटोमोबाइल गैरेज और छोटे-बड़े उद्योगों में पूजन अर्चन का दौर चलेगा। श्रद्धालुओं ने बताया कि विश्वकर्मा जयंती पर उपकरणों और मशीनों की पूजा का विशेष महत्व...