बांका, फरवरी 26 -- बांका, नगर प्रतिनिधि। जिले भर में आज महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। पर्व को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह है। जिलेभर के शिवालयों में साफ सफाई व रंगाई पुताई का कार्य पूरा हो गया है। अब शिव मंदिरों को फूलों की लड़ियों एवं रंग-बिरंगे झालर से दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है।शहर के भयहरण स्थान, विजयनगर बृजलेश्वरनाथ महादेव, बाबुटोला पंचमुखी मंदिर एवं बैकुंठनाथ महादेव, पुरानी ठाकुरबाड़ी अलीगंज ठाकुरबाड़ी, शिवाजी चौक, करहरिया समेत मंडलकारा स्थित मंदिर में साफ सफाई व रंगाई पुताई कर आकर्षक तरीके से सजाया गया है। इस अवसर पर बमफोड़ महादेव मंदिर में 21 देवी देवताओं की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। मंगलवार को बमफोड़ महादेव मंदिर में विद्वान पंडितो द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच प्रतिमाओं का दुग्ध प्रवास सम्पन्न कर देर शाम तक प...