बांका, अक्टूबर 20 -- बांका, नगर प्रतिनिधि -: जिलेभर में दीपावली का पर्व आज सोमवार को बड़े धूमधाम से मनाया जा जाएगा। घर-घर दीप जलाए जाएंगे, मिठाइयों की मिठास बटेगी और आसमान रंग-बिरंगी आतिशबाजी से जगमगा उठेगा। इस अवसर पर जहां आमजन अपने-अपने स्तर पर तैयारी में जुटे हैं, वहीं प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम कर लिए हैं। बाजारों से लेकर मोहल्लों तक रौनक दिखाई दे रही है, और दीपावली की रौशनी हर कोने में महसूस की जा सकती है। बाजारों में छाया उल्लास, व्यापारियों के खिले चेहरे दीपावली के एक दिन पहले रविवार से ही जिले के प्रमुख बाजारों में जबरदस्त भीड़ देखने को मिली। मिठाई की दुकानों पर ग्राहकों की कतारें देखने कोई मिली, तो वहीं पटाखों की दुकानों पर बच्चों और युवाओं की चहल-पहल बनी रही। जबकि कपड़ों, सजावटी सामान और गिफ्ट आइटम्स की दुकानो...