गया, सितम्बर 27 -- दशहरा को लेकर शहर के धामी टोला में चल रामायण पठ में रविवार को सामूहिक सुंदरकांड का पाठ होगा। श्री राम चरित मानस नवाह्न परायण यज्ञ समिति की ओर से आयोजित पाठ में भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। समिति के अध्यक्ष शिवकैलाश डालमिया ने बताया कि रविवार को सुंदरकांड का पाठ दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। संगीतमयी पाठ में 31 ब्राह्माणों के साथ भारी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु शामिल होंगे। पाठ के बाद आरती होगी व प्रसाद का वितरण किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...