मेरठ, मई 15 -- मेरठ। प्रमुख संवाददाता --------- दस मई की रात सीसीएसयू कैंपस स्थित पं.दीनदयाल उपाध्याय हॉस्टल में मेरठ कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष शुभम मलिक की पिटाई करने और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बुधवार को विवि हरकत में आ गया। छात्रों ने घटना के विरोध में आज कैंपस में बड़े प्रदर्शन का ऐलान किया तो विवि ने भी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को प्रतिबंधित कर दिया। विवि ने थाना मेडिकल से चार प्रतिबंधित छात्रों के कैंपस में प्रवेश रोकने की संस्तुति की है। शुभम मलिक ने आज दस बजे कैंपस में प्रदर्शन को ऐलान किया है। इस प्रदर्शन में मेरठ कॉलेज सहित आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में छात्रों के पहुंचने की उम्मीद है। वीडियो वायरल होने के बाद वेस्ट यूपी के विभिन्न जिलों से भी शुभम मलिक के समर्थन में पोस्ट किए जा रहे हैं। बुधवार दो...