भागलपुर, अगस्त 15 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को सैंडिस मैदान में मुख्य ध्वजारोहण कार्यक्रम में परेड की टुकड़ियों के लिए दो श्रेष्ठ परेड कर्मी एवं दो बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा। चयनित बच्चों को मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सिंह के हाथों प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। ध्वजारोहण कार्यक्रम के लिए श्रम संसाधन विभाग के मंत्री गुरुवार देर शाम भागलपुर पहुंचे। मंत्री पटना से ब्रह्मपुत्र मेल से आए। सामान्य शाखा के प्रभारी पदाधिकारी मिथिलेश कुमार सिंह ने बताया कि सैंडिस मैदान में मुख्य अतिथि को सीटीएस नाथनगर की बैंड टीम, बीएमपी, बिहार गृह रक्षा वाहिनी तथा जिला पुलिस के अलावा मद्य निषेध, उत्पाद विभाग की सुरक्षा बल की टुकडी एवं एनसीसी कैडेट तथा स्काउट गाइड की टुकडी सलामी देगी। कार्यक्रम को लेकर देर शाम तक...