फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 22 -- फर्रुखाबाद। हवाई हमले से अपने क्षेत्र के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान, आवास, सड़क और जनता को सुरक्षित रखने को जो मॉकड्रिल किया जा रहा है उसमें 23 जनवरी को शाम 6 बजे से 6 बजकर 2 मिनट तक अग्निशमन केंद्र परिसर और उसके आसपास क्षेत्र में ब्लैक आउट रहेगा। इसमें आपातकालीन विधियों का अभ्यास किया जायेगा। आस पास के प्रतिष्ठान, दुकान, कार्यालय में निर्धारित समय पर लाइटें बंद हो जाएंगी जिससे बाहर लाइट नहीं दिखायी देगी। ब्लैक आउट में चयनित क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति माचिस, लाइट या टार्च का प्रयोग नहीं करेगा। यदि कहीं पर लाइट निकल रही है तो काला कागज चिपकायें। घर से कोई लाइट बाहर न निकलने पाये। ब्लैक आउट सिविल डिफेंस की सहायता से लागू किया जा रहा है और निर्धारित दो मिनट में सभी लोग अपने घरों पर ही रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...