बस्ती, फरवरी 14 -- बस्ती। आईसीएसई बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू हो जाएंगी। वहीं सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं शनिवार से शुरू होंगी। आईसीएसई परीक्षा में पहले दिन इंटर अंग्रेजी विषय की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम पांच तक आयोजित की जाएगी। वहीं 24 फरवरी से यूपी बोर्ड की परीक्षा शुरू होनी है। जिले में सबसे देर से आईसीएसई की परीक्षाएं 24 मार्च तक चलेंगी। सीबीएसई की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा 15 फरवरी से चार अप्रैल तक 10 केंद्रों पर आयोजित होगी। इस परीक्षा में 8605 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसमें हाईस्कूल के 5005 और इंटर के 3600 विद्यार्थी शामिल होंगे। आईसीएसई बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होकर 24 मार्च तक चलेंगी। जबकि कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं 14 फरवरी से शुरू होकर 24 मार्च को समाप्त होंगी। यूपी बोर्ड परीक्षा जनपद में 124 परीक्षा ...