सहारनपुर, दिसम्बर 27 -- उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज सहारनपुर दौरे पर रहेंगे। कार्यक्रम के अनुसार वह रविवार को सवा ग्यारह बजे राजकीय वायुयान से सरसावा एयरपोर्ट पहुंचेंगे और जिले में करीब दो घंटे 40 मिनट तक रहेंगे। प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर तैयारियां कर ली है। सरसावा एयरपोर्ट के बाद डिप्टी सीएम 11:35 बजे सर्किट हाउस पहुंचकर पार्टी पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। उसके उपरांत प्रेस वार्ता को संबोंधित करेंगे। फिर उपमुख्यमंत्री दोपहर 12:30 बजे गंगोह रोड स्थित एमआरएस मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित बाबू मुल्की राज सैनी की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। वह इस कार्यक्रम में एक घंटे तक रुकेंगे और फिर डेढ़ बजे सरसावा एयरपोर्ट के लिए रवाना होंग...