गाज़ियाबाद, जनवरी 25 -- गाजियाबाद, प्रमुख संवाददाता। गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज गाजियाबाद नई दिल्ली रेल रुट दो घंटे तक प्रभावित रहेगा। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि ट्रेन को बीच रास्ते रोककर भी चलाया जाएगा। हर साल गणतंत्र दिवस के दिन गाजियाबाद से नई दिल्ली रेल रुट कुछ समय के लिए बंद किया जाता है। इस दौरान तिलक ब्रिज से झांकियां पास होती हैं। जब तक तिलक ब्रिज से पूरी परेड पास नहीं हो जाती तब तक ब्रिज के ऊपर से किसी भी ट्रेन को नहीं गुजरने दिया जाता। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय के मुताबिक गणतंत्र दिवस पर सुबह नौ से 11 बजे तक नई दिल्ली रेल रूट प्रभावित रहेगा। इस दौरान आने जाने वाली करीब 15 ट्रेन प्रभावित रहेंगी। इनमें 64903 दिल्ली-गाजियाबाद ईएमयू, 64315 अलीगढ़-दिल्ली ईएमयू, 64903 गाजियाबाद-मथुरा ईएमयू, 20441 ...