बेगुसराय, जून 30 -- बीहट। ग्रिड उपकेन्द्र बेगूसराय में 50 एमवीए ट्रांसफार्मर के रेस्टॉरेशन कार्य वास्ते बेगूसराय सर्किट दो समेत कई फीडरों की बिजली आपूर्ति सुबह साढ़े छह बजे से साढ़े आठ बले तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। संचरण अवर प्रमंडल बेगूसराय के सहायक कार्यपालक अभियता जावेद अनवर ने बताया कि बेगूसराय सर्किट दो के अलावे बनवारीपुर, वीरपुर, भगवानपुर, तेघड़ा, बभनगामा, देवना तथा बगराहाडीह फीडर क्षेत्र में बिजली आपूर्ति दो घंटे के लिए बंद रहेगी। सहायक कार्यपालक अभियंता ने उपभोक्ताओं से विद्युत संबंधी जरूरी कार्य शटडाउन से पहले ही कर लेने की अपील की है ताकि शटडाउन के दौरान किसी तरह की परेशानी नहीं हो। (नि.सं.)

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...