हाजीपुर, फरवरी 16 -- हाजीपुर, एक प्रतिनिधि आगामी गर्मी में निर्बाध रूप से बिजली सप्लाई सुनिश्चित करने को लेकर ग्रिड उपकेन्द्र से लेकर पॉवर सब स्टेशनों में मेंटेनेंस कार्य की शुरुआत की गई है। जिले में ग्रिड उपकेन्द्रों में बारी-बारी से विंटर मेंटेनेंस कार्य कराया जा रहा है। रविवार को स्थानीय दिग्घी स्थित 132-33 केवी ग्रिड उपकेन्द्र में विंटर मेंटेनेंस कार्य को लेकर सभी 33 केवी फीडरों में बिजली सप्लाई को बंद किया जाएगा। यह जानकारी ग्रिड के सहायक कार्यपालक अभियंता ई. धर्मेन्द्र कुमार ने शनिवार को दी। उन्होंने बताया कि मेंटेनेंस कार्य को लेकर दोपहर 12 बजे से लेकर अपराह्न 02 बजे तक 33 केवी फीडरों में बिजली आपूर्ति को बंद किया जाएगा। 33 केवी फीडरों में विद्युत आपूर्ति बंद किए जाने से कोनहारा पावर सब स्टेशन, पासवान चौक, सराय, भगवानपुर रतनपुरा, र...