झांसी, जनवरी 29 -- झांसी,संवाददाता हॉकी छात्रावास झांसी साई लखनऊ और सेल राउरकेला की टीमें 14 वीं विनोद खांडकर अंडर-21ऑल इंडिया पुरुष हॉकी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई। जबकि भिवानी हरियाणा की टीम पहले ही सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है। मेजर ध्यानचंद एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में बुधवार को खेले गए टूर्नामेंट के दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में साई लखनऊ ने दिल्ली को 9-3 गोल स्कोर से हराया। लखनऊ की ओर से दीपक, अर्जुन व कप्तान मोहित ने 2-2 गोल और नितिन,प्रशांत,दीपू ने एक-एक गोल किया। दिल्ली की ओर से राहुल,आर्यन व विपिन ने 1-1गोल किया। मैच के मुख्य अतिथि बुंदेलखंड सेवा मंडल के महामंत्री नरोत्तम अग्रवाल ने लखनऊ के दीपक को मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार प्रदान किया। तीसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में राउरकेला ने ग्वालियर को कड़े संघर्ष के बाद 2-...