बस्ती, नवम्बर 17 -- बस्ती। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को दोपहर बाद दो बजे बस्ती पहुंचेंगे। वह ब्रह्मलीन नंदानाथ को श्रद्धांजलि देने बस्ती आ रहे हैं। अस्पताल चौराहा स्थित नंदानाद के आश्रम व मंदिर पर मुख्यमंत्री करीब 20 मिनट ठहरेंगे। सीएम के दौरे को लेकर पूरी रात अधिकारियों की बैठक, ब्रीफिंग, पुलिस बल तैयारी, साफ-सफाई, रास्ते के अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी रही। डीएम कृत्तिका ज्योत्सना और एसपी अभिनंदन ने रविवार रात कार्यक्रम स्थल का सम्पूर्ण भ्रमण व निरीक्षण किया। पुलिस लाइन बस्ती सभागार कक्ष में सम्पूर्ण कार्यक्रम की समीक्षा की गई। एएसपी श्यामकांत और सीओ सत्येन्द्र भूषण तिवारी के साथ हेलीपैड और कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। सोमवार सुबह 10 बजे से पुलिस के जवान अपने निर्धारित स्थान पर पहुंचने लगे। दोपहर बाद रेलवे...