गुमला, अप्रैल 10 -- गुमला। गुमला फीडर से जुड़े कई क्षेत्रों में 10 अप्रैल को अपराह्न दो बजे से चार बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक विद्युत अभियंता हरि उरांव ने बताया कि तकनीकी कारणों से यह अस्थायी कटौती की जा रही है।बिजली आपूर्ति बाधित रहने वाले क्षेत्रों में गुमला शहर के साथ-साथ चैनपुर, डुमरी, जारी और महुआंडाड़ (लातेहार) शामिल हैं। विभाग ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील करते हुए असुविधा के लिए खेद जताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...