गंगापार, जून 11 -- सहसों, हिन्दुस्तान संवाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के अमृत काल एवं सेवा सुशासन और गरीब कल्याण ग्यारह वर्ष पूर्ण होने पर सहसों के कसेरूआ खुर्द स्थित एक गेस्ट हाउस में प्रोफेशनल मीट का आयोजन किया गया। प्रथम सत्र के मुख्य अतिथि सांसद फूलपुर प्रवीण सिंह पटेल ने विकसित भारत के अमृत काल पर कहा कि आज देश हर क्षेत्र में विकास की नई गाथा लिख रहा है। भाजपा की स्थापना अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने और उसको विकास की मुख्य धारा में लाने के लिए हुई है। दूसरे सत्र के मुख्य अतिथि फाफामऊ विधायक गुरु प्रसाद मौर्या ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 11 सालों में नारी सशक्तीकरण के लिए विशेष कार्य किया है। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के तर्ज पर प्रधानमंत्री ने काम किया है। तीसरे सत्र के मुख्...