चंदौली, अक्टूबर 9 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। नगर स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर बुधवार को लोकनायक जयप्रकाश नारायण की पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जेपी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उनके अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया। पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने कहा कि जयप्रकाश नारायण के संपूर्ण क्रांति को लोगों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी नौजवानों के कंधे पर है। ताकि समाजवादी समाज बनाने में सफलता मिल सके। आज देश को जयप्रकाश नारायण जैसे राजनेता की आवश्यकता है। आज असमानता चरम पर है। सरकारी संपत्ति को सरकार बेच रही है। किसानों की जमीन पर खतरा बढ़ गया है। कहा कि जयप्रकाश नारायण ने आजादी की लड़ाई और 1977 के आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने इंदिरा गांधी के खिलाफ जन आंदोलन खड़ा कर सत्ता पलट दी थी। जेपी की समाजवादी विचार ...