नई दिल्ली, सितम्बर 8 -- नई दिल्ली। देश के 17वें उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। मंगलवार को संसद में मतदान होगा और नतीजे शाम तक घोषित किए जाएंगे। चुनाव में एनडीए के सीपी राधाकृष्णन और इंडिया गठबंधन के सुदर्शन रेड्डी के बीच मुकाबला है। आंकड़ों के हिसाब से एनडीए उम्मीदवार राधाकृष्णन का पलड़ा भारी लग रहा है। दोनों सदन में एनडीए के कुल 425 सदस्य हैं, जो बहुमत के 392 के आंकड़े से ज्यादा हैं। उपराष्ट्रपति चुनाव की प्रकिया और आंकड़ों पर एक नजर। चुनाव का शेड्यूल मंगलवार सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक संसद भवन में मतदान होगा। शाम छह बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी और परिणाम घोषित होंगे। यानी शाम तक देश को नया उपराष्ट्रपति मिल जाएगा। कौन चुनेगा उपराष्ट्रपति उपराष्ट्रपति का चुनाव एक निर्वाचक मंडल द्वारा किया जाता है, जिसमें संसद...