देहरादून, दिसम्बर 13 -- देश सेवा और राष्ट्र रक्षा के अटूट संकल्प के साथ,दून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) एक बार फिर शौर्य और समर्पण के ऐतिहासिक अध्याय का साक्षी बनने जा रही है। यहां से ट्रेनिंग पूरी होने के बाद 525 जांबाज जेंटलमैन कैडेट शनिवार को पासिंग आउट परेड (पीओपी) में कदमताल करेंगे। इनमें से 491 कैडेट बतौर लेफ्टिनेंट भारतीय सेना में कमीशन होंगे। आईएमए में पीओपी के रिव्यूइंग अफसर के रूप में थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी मौजूद रहेंगे। वह चेटवुड हॉल के सामने ड्रिल स्क्वायर पर कदमताल करते भावी अफसरों की परेड की सलामी लेंगे। जनरल द्विवेदी अपने संबोधन से जहां इन जांबाजों के जोश को बढ़ाने का काम करेंगे, वहीं राष्ट्र सेवा और कर्तव्यनिष्ठा को लेकर सीख भी देंगे। इस बार पीओपी के दौरान 14 मित्र राष्ट्रों के 34 विदेशी कैडेट भी पासआउट...