देवघर, फरवरी 26 -- मधुपुर प्रतिनिधि महाशिवरात्रि पर रामजस रोड स्थित श्रीगिरी शिव मंदिर समेत अन्य मंदिरों से निकाले जाने वाली बारात की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस दौरान शहर के वाहेगुरु शिव मंदिर, पंचमंदिर, शेखपुरा शिव मंदिर,गड़िया शिव मंदिर, मछुआटांड़, डंगलपाड़ा, लालगढ़ मंदिरों में बुधवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर पूजा-अर्चना की जाएगी। संध्या में भोलेनाथ दूल्हा बनेंगे और गाजे-बाजे के साथ भोलेनाथ की बारात निकलेगी। वहीं बारात में सभी देवी-देवता, भूत-पिशाच, दानव, दैत्य सहित मधुपुरवसी बारात में शामिल रहेंगे। शहर के चौक-चौराहों समेत ऊंची इमारतों को आकर्षक लाइटों से सजाया गया है। शिवरात्रि को लेकर शहर में उत्सव का माहौल है। पूजा को लेकर समिति के सभी सदस्य जोरशोर से लगे हैं। समिति सदस्यों ने बताया कि इस बार शिव बारात भव्य व आकर्षक निकलेगी। इ...