नई दिल्ली, अक्टूबर 20 -- Bank holidays on Diwali: रोशनी, खुशियों और उत्सवों का पर्व दीवाली आज यानी सोमवार, 20 अक्टूबर 2025 को पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। दीपों का यह पर्व लक्ष्मी पूजा, मिठाइयों और पारिवारिक मिलन का प्रतीक है। इससे पहले धनतेरस के साथ उत्सवों की शुरुआत हो चुकी थी, जो पूरे सप्ताह तक चलते हैं। दीवाली सप्ताह में देशभर के बैंकों में अलग-अलग दिनों पर छुट्टियां रहेंगी। इसलिए ग्राहकों को सलाह दी गई है कि वे इन दिनों ब्रांच जाने से पहले एक बार बैंकों में छुट्टियों को लेकर जरूर जान लें। हालांकि, इस दौरान डिजिटल बैंकिंग सेवाओं के जरिए ग्राहकों के लिए लेन-देन में किसी प्रकार की बाधा नहीं होगी।दीवाली सप्ताह में 6 दिन बैंक बंद भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अक्टूबर 2025 कैलेंडर के अनुसार, इस महीने कुल 21 बैंक अवकाश हैं, जिनमें ...