नई दिल्ली, अक्टूबर 20 -- Muhurat trading time 2025: जहां देश भर में आज दिवाली मनाई जा रही है। तो वहीं शेयर बाजार में इसकी छुट्टी कर यानी मंगलवार को रहेगी। हालांकि, बाजार कुछ देर के लिए खुलेगा। यह मुहूर्त ट्रेडिंग का समय होगा। आइए जानते हैं कि कब कल यानी मंगलवार को कारोबार होगा।क्या है मुहूर्त ट्रेडिंग की टाइमिंग 21 अक्टूबर दिन मंगलवार को मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए घरेलू शेयर बाजार दोपहर 1.45 बजे से 2.45 बजे तक खुला रहेगा। अमूमन यह एक घंटे का स्पेशल ट्रेडिंग सेशन रात में होता था। लेकिन इस बार इसे दिन में आयोजित किया जाएगा। सामान्य दिनों की तरह कल बाजार नहीं खुलेगा। यह भी पढ़ें- टायर बनाने वाली कंपनी का शेयर करीब 14% भागा, q2 रिजल्ट से गदगद निवेशक ब्लॉक डील के लिए सेशनल कल 1.15 मिनट से 1.30 बजे तक ओपन होगा। वहीं, क्लोजिंग सेशन 2.55 से 3.05 बजे...