मुजफ्फरपुर, अगस्त 14 -- मुजफ्फरपुर। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) क्षेत्रक मुख्यालय मुजफ्फरपुर के अंतर्गत आनेवाले वाइब्रेंट विलेज से चयनित ग्रामीण शुक्रवार को दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इनमें 48वीं वाहिनी जयनगर से बलराम कुमार झा, स्वाति झा, 71वीं वाहिनी मोतिहारी से दिनेश कुमार, दुर्गावती कुमारी एवं क्षेत्रक मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल पूर्णिया के अंतर्गत 45वीं वाहिनी बीरपुर से देवनारायण मेहता, सुनीता देवी शामिल होंगी। मालूम हो कि बुधवार को एसएसबी क्षेत्रक मुख्यालय मुजफ्फरपुर में आयोजित विशेष सम्मान समारोह में सम्मानित कर इन्हें दिल्ली के लिए रवाना किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...