भागलपुर, मार्च 6 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। बुधवार को दिन में तेज पछुआ हवा बही। जिसने वायुमंडलीय नमी को सोख लिया। इस साल पहली बार अधिकतम आर्द्रता भी कम होकर 50 प्रतिशत से नीचे आ गया। इससे दिन के तल्ख तेवर में नरमी आ गई। वहीं रात से एक बार फिर ठंड खत्म हो गई। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की माने तो गुरुवार को भी दिन में तेज शुष्क पछुआ हवा बहेगी। आठ एवं नौ मार्च को जिले में एक से दो स्थानों पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। 2.8 डिसे लुढ़का दिन का पारा तो ढाई डिसे उछला रात का पारा बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो इस दौरान जहां दिन का पारा 2.8 डिग्री सेल्सियस लुढ़क गया, वहीं रात का पारा ढाई डिग्री सेल्सियस उछल गया। बुधवार को अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य तापमान से 1.3 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा। वहीं न्यूनतम ताप...