मुजफ्फरपुर, जनवरी 19 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एदारा-ए-शरिया पटना ने सोमवार को माह शाबान मुअज्जम का चांद नहीं दिखने का ऐलान किया है। एदारा के सदर मुफ्ती मोहम्मद हसन रजा नूरी ने ऐलान में बताया है कि सोमवार को रजब माह के 29 तारीख को चांद देखने का एहतमाम किया गया। पटना एवं उसके आसपास के जिलों में मौसम साफ रहने के बावजूद चांद नजर नहीं आया। इसके साथ ही देश के किसी हिस्से से चांद दिखने का कोई पुष्ट खबर नहीं मिली है। लिहाजा मंगलवार को रजब की तारीख होगी। मंगलवार के चांद के मुताबिक बुधवार को शाबान मुअज्जम माह की पहली तारीख होगी। इसके मुताबिक आगामी तीन फरवरी को शब-ए-बरात का एहतमाम होगा। बता दें कि शब-ए-बरात के मौके पर मुसलमान रातों में कब्रिस्तान जाते हैं। इसके लिए कब्रिस्तानों को रौशनी से सजाया जाता है। लोग सारी रात जागकर इबादत करे हैं। हदी...