बोकारो, अगस्त 4 -- पेटरवार। प्रखंड के उत्तासारा गांव के नवयुवक कांवरियां संघ के संस्थापक अबोध कुमार नायक के नेतृत्व में सैकड़ों कांवरियों का जत्था रविवार की रात रजरप्पा धाम के लिए उत्तासारा से निकलेगा। सोमवार को जल लेकर उत्तासारा पहुंचेंगे। अबोध कुमार के नेतृत्व में पिछले 22 वर्षों से कांवड यात्रा निकाली जा रही है। इस कांवड़ यात्रा का नाम चल कांवरियां रजरप्पा धाम दिया है। उन्होंने चल कांवरियां रजरप्पा धाम की शुरुआत वर्ष 2003 में मात्र 16 कांवरियों के साथ की थी। अब दिनों-दिन कांवरियों की संख्या में बढ़ोतरी होने लगी है। उसकी लगन और मेहनत के कारण आज सैकड़ों कांवरियां रजरप्पा धाम जाते हैं। वहां पर भैरवी और दामोदर नदी के संगम स्थल से पवित्र जल लेकर पदयात्रा करते हुए आते है तथा शिवलिंग पर जलाभिषेक किया करते हैं। इस यात्रा में उत्तासारा पंचायत के उत...