नई दिल्ली, अगस्त 25 -- IPO News Updates: प्राइमरी मार्केट में आज दो कंपनियों के आईपीओ खुल रहे हैं इन दो कंपनियों के आईपीओ में एक Globtier Infotech IPO भी है। बता दें, ये दोनों कंपनियां एसएमई सेगमेंट की है। आइए डालते हैं एक नजर इन कंपनियों से जुड़ी डीटेल्स के विषय में...1- Globtier Infotech IPO कंपनी के आईपीओ का साइज 31.05 करोड़ रुपये का है। कंपनी आईपीओ के जरिए 38 लाख फ्रेश शेयर और ऑफर फार सेल के जरिए 5 हजार शेयर जारी करेगी। यह आईपीओ से ओपन होने के बाद 28 अगस्त तक खुला रहेगा। कंपनी ने 73 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। वहीं, 1600 शेयरों का एक लॉट बनाया गया है। लेकिन एक रिटेल निवेशक को कम से कम 3200 शेयरों पर दांव लगाना होगा। बता दें, इस कंपनी का हेडक्वार्टर उत्तर प्रदेश के नोएडा में स्थित है। यह एक आईटी सेक्टर की कंपनी है। इंवे...