बिहारशरीफ, नवम्बर 3 -- 15 दिन का मिला चुनाव-प्रचार का समय, मैदान में 69 प्रत्याशी बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। चुनाव प्रचार का शोर मंगलवार की शाम थम जाएगा। इसके बाद सभी प्रत्याशी बूथ मैनजमेंट में जुट जायेंगे। हालांकि, मतदान के लिए अब दो दिन ही शेष हैं। नालंदा के सातों विधानसभा में नामांकन की प्रक्रिया 10 अक्टूबर से शुरू होकर 17 तक चली थी। 18 को नामांकन पत्रों की जांच तो 20 अक्टूबर को नाम वापसी की तिथि थी। इसके बाद चुनाव प्रचार शुरू हुआ। इस बार के विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए 15 दिनों का समय प्रत्याशियों का मिला है। इस दौरान कई बड़े नेताओं का भी चुनावी कार्यक्रम कई जगहों पर हुआ। मतदान को लेकर मतदाता मंथन करने में जुट गये हैं। मतदान को लेकर आम लोग आपस में तर्क-वितर्क करने में जुटे हुए हैं। संभावित सीएम और सरकार बनने को लेकर भी आपस में तर्क-...