मुजफ्फर नगर, नवम्बर 10 -- रतनपुरी थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में दबंगों ने खेत से लौट रहे किसान के परिवार पर धारधार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमले के दौरान ग्रामीणों को देखकर दबंग मौके से फरार हो गएं। आरोप है कि दबंगों ने धमकी दी कि आज तो बच गए,अगर पुलिस में शिकायत की तो परिवार के लोगों को जान से मार दिया जायेगा। पीडित की तहरीर पर पुलिस ने चार हमलावरों के विरूद्व थाने में रिपोर्ट दर्ज की है। गांव रामपुर निवासी मधु पुत्र महकार ने बताया कि भाई अंकित खेत पर काम करने के बाद वापस घर लौट रहा था। गांव के चार दबंगों ने गांव से बाहर ही भाई को रोक लिया। गाली-गलौच करते हुए भाई के साथ मारपीट शुरू कर दी। एक हमलावर ने भाई पर जान से मारने की नीयत से फावडे से हमला कर घायल कर दिया। मारपीट की सूचना पर पिता भी पहुंचे तो उन पर भी धारधार ह...