धनबाद, सितम्बर 16 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता जिले में मंगलवार को कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग ने कुल तीन लाख 86 हजार 160 बच्चों को कृमिनाशक दवा खिलाने का लक्ष्य तय किया है। इनमें एक लाख 27 हजार 32 बच्चे एक से पांच वर्ष आयु वर्ग तथा दो लाख 59 हजार 128 बच्चे छह से 11 वर्ष आयु वर्ग के होंगे। विभागीय अधिकारियों के अनुसार अभियान की सफलता सुनिश्चित करने के लिए जिलास्तर पर विशेष तैयारी की गई है। सभी बच्चों को दवा उपलब्ध कराने के लिए निर्धारित लक्ष्य से 10 प्रतिशत अधिक दवाओं का स्टॉक रखा गया है। जिन बच्चों को मंगलवार को दवा नहीं मिल पाएगी, उनके लिए शुक्रवार को मॉप-अप दिवस मनाया जाएगा ताकि कोई भी बच्चा इस अभियान से वंचित न रहे। कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ डीसी आदित्य रंजन मध्य विद्यालय बरमसिया से करेंगे। सिविल सर्जन डॉ ...