पीलीभीत, फरवरी 7 -- अधिशासी अभियंता बिजली पंकज भारती ने बताया कि आरडीएसएस के अंतर्गत बेहतर बिजली आपूर्ति के लिए 33 केवी विद्युत लाइन का निर्माण कराया जा रहा है। सात फरवरी शुक्रवार को अपराहन में बारह बजे से अपराहन में तीन बजे तक 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र रामलीला टाऊन से पोषित स्टेशन रोड, सुनगढ़ी थाना, लालरोड, जयंसतरी देवी मंदिर रोड, मदीनाशाह, खैरुल्लाशाह, शरीफ खां चौराहा, खुशीमल, बशीर खां, गौडी, नई बस्ती, इनायतगंज बजरिया गैस चौराहा नखासा आदि क्षेत्र में आपूर्ति तीन घंटे प्रभावित रहेगी। इससे हजारा उपभोक्ता प्रभावित होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...