लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 4 -- रविवार को विद्युत विभाग का काम चलने के कारण पलिया सहित नौ बिजली घरों में सुबह आठ बजे से ग्यारह बजे तक तीन घंटे बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। इस सम्बन्ध में बिजली विभाग के द्वारा सूचना जारी कर उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की गई है। जानकारी देते हुए 132 ट्रांसमिशन जेई संत राम वर्मा ने बताया कि विभागीय कार्य करने के कारण पांच अक्टूबर की सुबह आठ से ग्यारह बजे तक पलिया टाउन, पलिया ग्रामीण, मझगई, बनकटी, दुधवा, भीरा, बिजुआ, सम्पूर्णानगर, महंगापुर एसएसबी गदनिया सहित सभी उपकेंद्रों की विद्युत आपूर्ति तीन घंटे बाधित रहेगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। उन्होंने बताया कि काम पूरा होने के बाद पूर्व की भांति सप्लाई सुचारू कर दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...