सीतामढ़ी, सितम्बर 28 -- सीतामढ़ी। जिले में रविवार 28 सितंबर को रेबीज दिवस आयोजित की जा रही है। इस अवसर पर राजकीय पशु औषधालय डुमरा, पशु चिकित्सालय पुपरी एवं पशु चिकित्सालय बेलसंड में केवल पालतू कुत्तों के लिए नि:शुल्क रेबीज टीकाकरण शिविर आयोजित की गई है। जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. प्रेम कुमार झा ने बताया कि रेबीज एक जानलेवा बीमारी है। जो संक्रमित कुत्ते के काटने से मनुष्यों में फैल सकता है। समय पर टीकाकरण इस बीमारी से बचाव का सबसे प्रभावी उपाय है। जिला पशुपालन पदाधिकारी ने लोगों से पालतू कुत्तों को टीका लगवाने की अपील की। कहा कि जिले को रेबीज मुक्त बनाना हमारा संकल्प है। जिसके लिए जनसहयोग आवश्यक है। टीकाकरण कराएं, रेबीज मिटायें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...