हरदोई, जनवरी 14 -- हरदोई। एसपी अशोक कुमार मीणाने बताया कि यातायात पुलिस ने मकर संक्रांति पर 14 जनवरी को रुट डायवर्जन प्लान घोषित किया है। इसके तहत तिर्वा कुल्ली से माधौगंज मार्ग पूर्णत: बन्द रहेगा। इसके अलावा कन्नौज से हरदोई आने वाले वाहनों को बिल्हौर होते हुए बांगरमऊ से बिलग्राम वाया मल्लावां होकर हरदोई आना पड़ेगा कन्नौज जाने वाले मल्लावां से बिल्हौर वाया बांगरमऊ होते हुए जाएंगे। 15 जनवरी की रात्रि 12 बजे तक तिर्वा कुल्ली से माधौगंज मार्ग पूर्णत: बन्द रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...